spot_img
Friday, December 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता, ठगी की गई 1 करोड़ से अधिक रकम को किया फ्रीज

Noida Police: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नोएडा पुलिस साइबर ठगों पर लगातार एक के बाद एक एक्शन लेते हुए दिखाई दे रही है। साइबर क्राइम टीम इन पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। वहीं इसी बीच साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी की गई 1 करोड़ 74 लाख 37 हजार रुपये की रकम फ्रीज कर ली गई है। पीड़ितों के खातों में करीब 69 लाख रुपये को वापस कर दिए गए है। बता दें अक्टूबर महीने में पुलिस ने अब तक 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी के नेतृत्व में साइबर ठगी पर विशेष कार्यवाही

बता दें कि, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना नोएडा साइबर धोखाधड़ी के मामलों का तत्काल संज्ञान लेकर साइबर धोखाधड़ी के पीड़ितों को यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध कराती है। पुलिस सम्बन्धित से समन्वय स्थापित कर साइबर धोखाधड़ी का पैसा पीड़ितों के खातों में यथाशीघ्र वापस कराती है। इसी क्रम में अक्टूबर माह में साइबर क्राइम थाना नोएडा द्वारा पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों (एफ.आई.आर./एन.सी.आर.पी.) पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के कुल 1 करोड़ 74 लाख 37 हजार 676 रूपये फ्रीज कराए गए तथा 69 लाख 82 हजार 998 रूपये खाते में वापस कराए गए। साइबर क्राइम थाना द्वारा अक्टूबर माह में 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। भविष्य में भी साइबर अपराधियों के विरुद्ध गौतमबुद्ध नगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी।

नोएडा में डेंगू का खतरा बढ़ा, पिछले 24 घंटे में 16 नए मरीज सामने

साइबर सुरक्षा को लेकर इन बातों का रखें ध्यान-

  • साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें, इंटरनेट की दुनिया में बिना सत्यापन के किसी पर भी भरोसा न करें।
  • साइबर दुनिया में अक्सर आपके डर या लालच का फायदा उठाकर ठगी की जाती है।
  • मेहनत करके पैसा कमाएं, कोई भी अचानक आपकी मेहनत की कमाई को दोगुना नहीं कर सकता।
  • जब तक आप किसी से आमने-सामने न मिलें, तब तक उस पर भरोसा न करें।
  • अपना निजी विवरण जैसे पासवर्ड, ओटीपी, बैंक विवरण, पहचान विवरण अनावश्यक रूप से कहीं भी साझा न करें।

Ghaziabad News: वकीलों में भड़की आग, दोपहर 12 बजे से 2 तक आंदोलन…जानें पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts