spot_img
Friday, January 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर कर दी हत्या, मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश 

Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। क्षेत्र के छिजारसी गांव में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस के होश उड़ गए। युवती की गला घोंटकर हत्या की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को हत्या की वजह बताई, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

दो साल से दोनों रह रहे थे साथ

खुशी मूल रूप से बिहार की रहने वाली खुशी खातून नोएडा के छिजारसी गांव में किराए के मकान में रहती थी। वह सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करती थी। दो साल पहले उसका कंपनी में काम करने वाले एटा निवासी सूर्यकांत शाक्य से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहने लगे। दो महीने पहले युवती की शादी उसके एक दूर के रिश्तेदार से तय हो गई। इसके बाद भी दोनों साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि संबंध जारी रखने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। युवती शादी के साथ ही प्रेमी से संबंध भी बनाना चाहती थी। जबकि प्रेमी सूर्यकांत इसके लिए तैयार नहीं था।

Amroha News: तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर 26 नवंबर की शाम दोनों में झगड़ा हुआ था। हाथापाई के दौरान आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को इस बात का अहसास नहीं था कि युवती की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो आरोपी प्रेमी का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

Kanpur News: अलमारी में दबा या साजिश का शिकार? कानपुर में नाई की संदिग्ध मौत…परिजनों ने मचाया बवाल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts