spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Noida News: थाने से चंद कदमों की दूरी पर लाखों की ज्वेलरी और कैश पर चोरों का धावा, जानें पूरा मामला

Noida News: नोएडा के पॉश सेक्टर 22 में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। उस चोरी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा कर रख दिया है। एक घर में घुसकर लाखों रुपये की ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना को चोरों ने बड़ी आसानी से अंजाम दिया और फरार हो गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना सेक्टर 24 के थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई है जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

कैसे हुआ यह पूरा मामला ?

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पीड़ित परिवार घर पर मौजूद नही था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में घुसकर बेशकीमती गहनों और पैसों पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने घर के CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और बड़ी आसानी से घर में दाखिल हुए।

यह भी पड़े: Saharanpur News: बस में जमकर चले लात और घुसे…परिवार में सीट को लेकर छिड़ी जंग 

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पॉश इलाके में हुई इस बड़ी चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर 24 थाना होने के बावजूद ऐसी वारदात होना चिंता का विषय है। परिवार के लोगों का कहना है की घर आने पर जब अलमारी खुली मिली तो वह काफी डर गए थे। चेक करने पर पता चला की सब Locker का सामान चौरी हो चुका है। पूरे घर में अफरा -तफरी मची हुई थी। उनकी सारी ज्वेलरी और कैश लुटा गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

यह भी पड़े: Bijnor Triple Murder Case : बिजनौर में हुआ एक खौफनाक हादसा, पूरा परिवार एक ही दिन में सोया मौत की नींद 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts