spot_img
Tuesday, March 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई’, वाले बयान पर सपा का आया पलटवार, डिंपल यादव ने दिया जवाब

UP-By Election 2024: यूपी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में गरमागर्मी अभी से देखने को मिल रही है सपा सांसद डिंपल यादव ने सीएम योगी के बयान जहां भी सपा दिखती है वहां बेटियां डर जाती हैं’ पर मुख्यमंत्री और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। डिंपल यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बेटियां डर जाती हैं। बात यह है कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। एनसीआरबी के आंकड़े निकालकर देखें तो महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं।

बीजेपी के बयान पर सपा का पलटवार

सपा सांसद ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जो लोग डरने की बात कर रहे हैं, वे सपा से डरे हुए हैं। इसीलिए वे बेकार के भाषण दे रहे हैं। सीएम योगी ऐसी बातें इसलिए कर रहे हैं, ताकि किसी का ध्यान बुनियादी मुद्दों पर न जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैनपुरी-करहल दौरे को लेकर सपा सांसद ने आगे कहा कि यह अच्छी बात है। लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी यहां भी आए थे। मुख्यमंत्री को यहां आकर देखना चाहिए कि यहां खाद की कितनी समस्या है। किसान किस तरह परेशान घूम रहे हैं। किसानों की खाद की कालाबाजारी किस तरह हो रही है।

बनारस में लगे पोस्टर डिंपल यादव का आया बयान

बता दें कि, बनारस में लगे पोस्टर जिसमें अखिलेश यादव को अर्जुन और राहुल गांधी को कृष्ण दिखाया गया है, पर डिंपल यादव ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि किस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। अगर किसी ने लगाए हैं तो यह उसकी अपनी भावना और सोच होगी। इस पर मैं क्या कह सकती हूं।

Aligarh News: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, हाई अलर्ट पर पुलिस और…

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts