spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    दिवाली पार्टी में पहुंचे सुपरस्‍टार्स नोरा का हुस्न देख थम जाएंगी निगाहें.

    रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में रितेश जेनेलियाइस कपल के साथ रमेश तौरानी ने भी जमकर पोज दिए.कृति भी अपनी बहन के साथ पहुंचीकृति ने ब्लैक सूट पहना हुआ था और उनकी बहन नुपूर सेनन रेड लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं.विक्की और कैटरीना भी इस पार्टी की रौनक बढ़ाते नजर आएकैटरीना कैफ लाल रंग के आउटफिट में कहर ढा रही थीं वहीं विक्की ब्लू रंग के कुर्ते में नजर आए.इस दिवाली पार्टी में आयुष और अर्पिता भी नजर आए.अर्पिता ने जहां हरे रंग का सूट पहना था वहीं आयुष ने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पयजामा पहना हुआ था.नोरा फतेही इस दिवाली पार्टी में काफी खूबसूरत लग रही थींउन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था, जो उनपर खूब फब रहा था.राजकुमार राव और पत्रलेखापत्रलेखा ने जहां व्हाइट फ्लोरल लहंगा पहना हुआ था तो दूसरी तरफ राजकुमार राव ब्लैक कुर्त पयजामे में नजर आएसफेद शरारा सूट में मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी शिरकत कीउनका ये एथनिक लुक लोगों को खूब भाया.आथिया शेट्टी ने व्हाइट आउटफिट पर कहर ढाया.उन्होंने अपने टोन्ड फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट किया.शरवरी वाघ ने पिंक टोन का लहंगा पहना हुआ था.बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने भी खूबसूरत लहंगा पहनकर दिवाली पार्टी में एंट्री मारी.सोहा अपने पति कुणाल के साथ पहुंची.सोहा ने जहां मरून रंग की साड़ी पहनी हुई थी, वहीं कुणाल ब्लैक कुर्ते में नजर आए.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts