spot_img
Tuesday, December 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

KTM की नई बाइक से उड़े सबके होश, एक झलक ने दुनिया को बनाया दीवाना, देखें तस्वीरें

2025 KTM 450: केटीएम का नाम आते ही हमारे जहन में तेज स्पीड और अटैक्ट्रिव कलर ऑप्शन का ध्यान आता है। कंपनी ने अपनी नई बाइक 2025 KTM 450 से पर्दा उठाया है। बाइक के फ्रंट में प्रो फ्रंट फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें 450cc का हाई पावर इंजन मिलेगा। बाइक के दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दी गई हैं, इसमें बड़ी विंड स्क्रीन और तेज रोशनी के लिए बड़ी हेडलाइट आती है।

बाइक में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स

अपने इंजन पावर में यह बाइक Royal Enfield Himalayan 450 को टक्कर देगी। 2025 KTM 450 में वर्टिकल एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। इस बाइक में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।  इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन है। ग्लोबल मार्केट में यह बाइक 33.38 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। फिलहाल इसके इंडिया में लॉन्च और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। अनुमान है कि यह साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

2025 KTM 450 में मिलेंगे यह धाकड़ फीचर्स

अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर

हाई एंड एग्जॉस्ट और डिजिटल स्क्रीन

बोल्ड फ्रंट और एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन

विंड स्क्रीन डिजिटल टीएफटी स्क्रीन

गूगल मैप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts