Electric Two Wheeler: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की इन दिनों हाई डिमांड है। लगातार बाजार में इनकी बिक्री बढ़ रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Fada) ने फरवरी 2024 ईवी स्कूटरों की सेल्स के आंकड़े जारी किए हैं। फरवरी 2024 के दौरान कुल 82237 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
सेल्स की 24.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
जानकारी के अनुसार ईवी स्कूटरों में इस साल 24.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि जनवरी 2024 के दौरान विभिन्न कंपनियों ने 81608 यूनिट्स इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री की थी। इन स्कूटरों में हाई ड्राइविंग रेंज के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इनका अलॉय व्हील और शॉर्प फ्रंट लुक इनकी यूएसपी है। इसमें आरामदायक सीट साइज दिया गया है। स्कूटरों में सभी एलईडी लाइट मिलती हैं। इसमें आरामदायक फुटपैग दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
ओला की हाई डिमांड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी 2024 में ओला ने 33846 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। जबकि जनवरी 2024 में यह संख्या 32252 यूनिट थी। टीवीएस ने बीते फरवरी में 14537 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि जनवरी 2024 के दौरान यह आंकड़ा 15224 था। इसी तरह बजाज ऑटो ने फरवरी 2024 में 11698 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, जनवरी में कंपनी के 10828 यूनिट्स की बिके थे। इसी तरह एथर के बीते माह 9004 यूनिट्स बिके।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी