Kia Carnival facelift VS Toyota Innova: Kia अपनी धाकड़ कार Carnival का नया facelift वर्जन लॉन्च करने वाला है। इस कार का बाजार में पहले से मौजूद Toyota Innova से होगा। साल 2023 में बंद होने के बाद पहली बार है जब साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स अपनी कार्निवल का नया वर्जन ला रही है। दोनों कार बिग साइज मल्टी पर्पज कार हैं, जिनमें पांच से अधिक सवारी समेत सामान लेकर सफर कर सकते हैं। आइए आपको दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Kia Carnival facelift
यह हाइब्रिड बिग साइज कार है। कंपनी इसमें क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्टेंस का फीचर दिया गया है। हिल होल्ड से पहाड़ों पर कार पीछे नहीं खिसकती और हादसे होने का खतरा कम होता है। बता दें साल 2023 में इस कार को डिस्कंटीन्यू किया गया था। अब इसका नया अपडेट वर्जन जल्द लॉन्च होगा। 2024 Kia Carnival का बेस प्राइस 26 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकता है। कार में 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह कार 5 से 11 सीट ऑप्शन में आती है। इसमें पावर विंडो और इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है।
Toyota Innova
यह हाईब्रिड पेट्रोल कार है। कंपनी इसमें 1987 cc का धाकड़ इंजन ऑफर कर रही है। कार बेस प्राइस 23.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। Toyota की इस कार में मैक्सिमम 23.24 kmpl की माइलेज मिलती है। इस बिग साइज कार में 2393 cc इंजन का भी ऑप्शन है। यह कार डीजल इंजन में आती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार में सात और आठ सीट ऑप्शन मिलते हैं। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल दिया गया है। कार में आगे और पीछे छह एयरबैग मिलते हैं। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंटस सिस्टम मिलता है।
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज
ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं