Tvs Iqube Price Hike: टीवीएस मोटर्स कंपनी ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने स्कूटरों की कीमतों में फिर से इज़ाफा करने जा रही है। टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी जमकर बिक्री होती है और कंपनी ने इसके दोनों वैरिएंटस की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर सभी को चौंका दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कंपनी ने कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की थी और 17 से 22 हज़ार रुपये तक की कीमत बढ़ाई थी इसके कारण पिछले महीने टीवीएस के स्कूटरों की बिक्री पर भी खासा असर देखने को मिला था। अब देखना ये होगा की दोबारा से कीमत बढ़ाए जाने पर इसका क्या असर पड़ता है?
जानिए क्या है नई कीमतें?
टीवीएस कंपनी ने सबसे अधिक बिकने वाले आईक्यूब की कीमत बढ़ाने के बाद आधिकारिक तौर पर कहा है कि 20 मई 2023 तक स्कूटर के लिए बुकिंग करने वाले ग्राहकों को आई क्यूब 1.16 लाख रुपये और आईक्यूब एस 1.29 लाख रुपये की कीमत पर मिलेगा। इसके अलावा जिन ग्राहकों ने 21 मई 2023 से बुकिंग करवाई है उन्हें आईक्यूब के लिए 1.23 लाख रुपये और आईक्यूब एस के लिए 1.38 लाख रुपये देने होंगे।
कीमतें बढ़ाने पर कंपनी के अधिकारी क्या बोले?
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की दोबारा से कीमतें बढ़ाने पर टीवीएस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने कहा, “टीवीएस आईक्यूब के उन उपभोक्ताओं के लिए कंपनी एक लॉयल्टी बोनस बेनिफिट प्रोग्राम पेश करेगी, जिन्होंने 20 मई 2023 तक बुकिंग की है। यह योजना सीमित अवधि तक ही लागू रहेगी।”
75 किलोमीटर की रेंज देता है TVS iQube
सबसे बड़ी खास बात TVS iQube में ये है कि इसमें आपको तीन किलो वॉट की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिसे पूरी तरह चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगता है। रेंज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है।