spot_img
Friday, March 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कम कीमत में Yamaha और Hero के इस स्कूटर का जवाब नहीं, जान लोग माइलेज और फीचर्स

Yamaha Fascino 125: पेट्रोल स्कूटर का इंडियन काफी बड़ा है। इस सेगमेंट में एक लाख से कम कीमत वाले स्कूटर ज्यादा डिमांड में हैं। बाजार में यामाहा और हीरो के ऐसे ही दो स्कूटर हैं, जिसमें शानदार फीचर्स मिलते हैं। यह दोनों मस्कुलर फ्रंट लुक के साथ आते हैं। न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर इन्हें स्टाइलिश लुक दिया गया है। आइए आपको बताते हैं Yamaha Fascino 125 और Hero Destini 125 Xtec की खासियतें।

Yamaha Fascino 125

यह स्कूटर 98785 रुपये में आता है। स्कूटर में आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस स्कूटर का कुल वजन 99 kg है। स्कूटर में 6 वेरिएंट आते हैं। इसमें 14 डैशिंग कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। Yamaha के इस नए जमाने के स्कूटर में 125cc का जानदार इंजन आता है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। स्कूटर में 8.04 bhp की पावर और 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Hero Destini 125 Xtec

यह स्कूटर 95826 रुपये में आता है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं। यह स्मार्ट लुक स्कूटर 2 वेरिएंट में आता है। स्कूटर में 9 bhp की पावर निकलती है। युवाओं के लिए यह स्कूटर खास सात कलर ऑप्शन में ऑफर किया जा रहा है। स्कूटर में 125 cc का दमदार इंजन आता है। स्कूटर में 10.4 Nm का टॉर्क दिया गया है। स्कूटर में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हीरो के इस स्कूटर में 10 इंच के टायर दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील आते हैं। आरामदायक सफर के लिए इसमें आगे टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

ये भी पढ़ें 10 लाख से कम में मिलती है Maruti की यह SUV कार, 209 लीटर का बूट स्पेस और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts