spot_img
Sunday, October 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में नजर आएंगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, कई बार पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ चुकी हैं

Bigg Boss 16: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही अपने 16वें सीजन के साथ शुरू हो रहा है. एक के बाद एक शो के सभी कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बंगाली एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां भी सलमान के शो में नजर आ सकती हैं.

नुसरत से हुई थी अप्रोच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स ने नुसरत जहां को अप्रोच किया है, जिसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि एक्ट्रेस शो के नए सीजन में नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो फैंस नुसरत की जिंदगी को करीब से जान पाएंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में न तो नुसरत और न ही ‘बिग बॉस’ के मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने आया है।

बहुत व्यस्त हैं नुसरत
आपको बता दें कि नुसरत जहां इन दिनों काफी बिजी हैं। इस समय उनके पास विज्ञापन फिल्मों, फिल्मों और राजनीति से जुड़े कई कमिटमेंट हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। नुसरत पिछले साल ही एक बच्चे की मां बनी हैं। वहीं ‘बिग बॉस 16’ की बात करें तो इस सीजन में जन्नत जुबैर, राजीव सेन, सुरभि ज्योति, फैसल शेख और पूनम पांडे जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts