- विज्ञापन -
Home Crime Ghaziabad: गाजियाबाद कोर्ट में विवाद के बाद वकीलों की हड़ताल, पूरे यूपी...

Ghaziabad: गाजियाबाद कोर्ट में विवाद के बाद वकीलों की हड़ताल, पूरे यूपी में प्रदर्शन

54

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिला न्यायालय में 29 अक्टूबर को जज और वकीलों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस को दखल देना पड़ा और लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। कोर्ट में हुए इस बवाल के दौरान कुछसोगों  ने कोर्ट की पुलिस चौकी में भी आग लगा दी थी। इसी वजह से अब कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति काबू में रहे।

पूरे यूपी में वकीलों की हड़ताल

- विज्ञापन -

इस घटना के विरोध में गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के वकीलों ने हड़ताल का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे काम पर नहीं लौटेंगे। वकीलों की मांग है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए। जांच के  लिए विशेष जांच टीम (SIT) बनाई जाए और उनके साथ उचित व्यवहार हो।

यह भी पड़े; Noida News : गुस्से में आपा खोकर चाकू से गोदकर मारने कि कोशिश की, पत्नि ने मांगा इंसाफ 

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने वकीलों से बातचीत के जरिए इस मामले को सुलझाने की अपील की है ताकि कोर्ट का कामकाज जल्दी शुरू हो सके। फिलहाल पूरे यूपी में न्यायालयों में काम रुका हुआ है जिससे आम लोगों के केस में देरी हो सकती है। देखना यह है कि कब तक वकीलों की मांग पूरी होती है और हड़ताल का ” THE END ” होता है।

- विज्ञापन -