spot_img
Sunday, February 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

लव-कुश की जन्मभूमि बिठूर लगा रहा महाकुंभ की आस्था में डुबकी, सभी भक्ति में डूबे

 

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ के दो स्नान पूरे हो गए हैं। प्रयागराज में महाकुंभ नगर पहले ही बसाया जा चुका है। धीरे-धीरे कानपुर भी मिनी महाकुंभ नगर में बदलता जा रहा है। नगर के बड़े मंदिरों के महंत रवाना हो चुके हैं और वहां पहुंचने वालों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। यहां रेलवे व बस स्टेशन के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है। लव-कुश की जन्मभूमि बिठूर कानपुर इन दिनों महाकुंभ की आस्था में डुबकी लगा रहा है। महाकुंभ तक जाने वाले बिठूर की धरती को भी नमन करते आगे बढ़ रहे हैं। यह सिलसिला पिछले शुक्रवार से शुरू हुआ था जो अब तक जारी है। आगे यहां महाकुंभ के लिए जाने वालों के लिए तैयारियों का क्रम जारी रहेगा।

महकुम्भ जाने वालों के लिए क्या है व व्यवस्था ?

केवल कानपुर नगर से ही सात से आठ लाख शहरियों के महाकुंभ में जाने की तैयारी है। यहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कम नहीं है। लाखों लोगों के यहां से गुजने से उनके लिए भी हर तरह की तैयारियां की गई हैं। अस्पतालों से लेकर ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है। रामादेवी के अलावा नवीन गल्ला मंडी, रामकली इकबाल बहादुर ग्रुप ऑफ कॉलेज का खाली ग्राउंड और एमजीए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन का खाली ग्राउंड शामिल हैं। नगर में छह अन्य स्थानों पर भी व्यवस्था की गई।

बनाये गए अस्थाई आश्रय स्थल

महाकुंभ को लेकर चकेरी क्षेत्र में लोगों में उत्साह है। वहीं प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए नगर निगम ने चौराहे पर अस्थाई आश्रय स्थल बनवाया है। पुलिस ने अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा। मंगलवार को कई यात्री महाकुंभ जाने के लिए रामादेवी चौराहे पहुंचे। रामादेवी चौराहे पर दोहपर दो बजे उन्नाव सफीपुर के राहुल गौड़, घाटमपुर के सत्येन्द्र, रायबरेली के पंकज मिश्रा समेत अन्य लोग महाकुंभ में जाने को बस का इंतजार करते दिखे।

अस्पतालों को किया गया अलर्ट

नगर निगम ने ठंड के चलते यात्रियों के रुकने को लेकर एक अस्थाई आश्रय स्थल बनवाया है। जहां पर करीब 20 बेड हैं। चौराहे पर महाकुंभ कलश के साथ ही चौराहे का सुंदरीकरण कराकर रंगबिरंगी लाइटों से सजवाया गया है। वहीं चौराहे के चारों ओर महाकुंभ आयोजन के बैनर और होर्डिंग भी लगाए गए हैं। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देश पर चौराहे का सुंदरीकरण कराने के साथ ही महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें : आवारा कुत्तों ने महिला को स्कूटी पर खूब दौड़ाया, उतारा मौत के घाट

चप्पे चप्पे पर हर-हर गंगे की गूंज

कानपुर सेंट्रल पर सोमवार से मंगलवार तक महाकुंभ सा नजारा दिखा। सोमवार दोपहर बाद से श्रद्धालुओं का शुरू हुआ जनसैलाब मंगलवार शाम तक आता और जाता रहा। इस अवधि में 72000 से अधिक श्रद्धालु कानपुर से प्रयागराज गए। रेल प्रशासन ने भी सोमवार से मंगलवार रात तक 38 स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को भेजा। होल्डिंग एरिया और प्लेटफार्म ओवरलोड न हो इसके लिए रोडवेज प्रबंधन से समन्वय बना हर घंटे चार बसें चलवाई गईं। मंगलवार को दिन में 11 बजे एकाएक प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर लोड बढ़ गया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts