spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

विधायक पर अभद्र टिप्पणी करने पर कठोर कार्रवाई की मांग, नसीम सोलंकी ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Kanpur News: कानपुर में कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा द्वारा समाजवादी पार्टी की महिला विधायक नसीम सोलंकी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कॉल रिकार्डिंग वायरल होने के बाद बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देर रात स्वरूप नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद स्वरूप नगर पुलिस ने धीरज चड्ढा के यहां दबिश दी थी, लेकिन वह मौका देखकर फरार हो गया था। पुलिस ने देर रात उसको गिरफ्तार कर लिया और आज सुबह पुलिस ने आरोपी धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

विधायक नसीम ने कानपुर कमिश्नर से की मुलाकात

बता दें कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी और खुद की सुरक्षा को लेकर कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार से समाजवादी पार्टी की विधायिका नसीम सोलंकी ने मुलाकात की। उन्होंने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। नसीम सोलंकी ने अपनी सुरक्षा बढ़ाई जाने की भी मांग की है। नसीम सोलंकी ने आरोपी के जेल से बाहर आने के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

मुकदमा दर्ज कराने की मांग

वहीं, समाजवादी पार्टी के कैंट विधायक हसन रूमी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर से ऑडियो की जांच कराकर एक और मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंची विधायक नसीम सोलंकी के साथ विधायक मोहम्मद हसन रूमी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फसल मोहम्मद और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को नियमित ट्रेनों में सीट न मिली तो मेमू बनेगी विकल्प, बनेंगी पुलिस चौंकिया

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts