spot_img
Wednesday, September 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli : सपा छोड़ RLD में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता, देवानंद बने नगर अध्यक्ष!

Shamli News : शामली में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन छोडकर राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान देवानंद गौड को शामली नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व रालोद सदस्यों का थानाभवन विधायक अशरफ अली ने फूल मालाओं से स्वागत किया है।

रविवार को शहर के भैंसवाल रोड स्थित रालोद कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। जिसमें बनत के सभासद इकराम अली उर्फ मुन्नू, अजय कुमार, मौहम्मद कल्लू, ख्वाजा खान, नीरज कुमार, दीपक कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, सूरत कश्यप, विशाल शर्मा, अंकित शर्मा, फिरोज खान झिंझाना, को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

Shamli: Dozens of workers left SP and joined RLD, Devanand became city president!

इसके अलावा व्यापारी नेता प्रतीक अग्रवाल को ने भी रालोद का दामन थामा। वही देवानंद गौड को शामली शहर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया और पार्टी में उनको हर संभव सम्मान दिलाने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर योगेन्द्र चेयरमैन, विजय कौशिक, राजीव कुमार बनत, रिशीराज राझड, ललित चौधरी, नूरदीन मंसूरी, विकास आदि मौजूद रहे।

 

 

By Rahul Sharma

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts