spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

शामली में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम की टक्कर से युवक की मौके पर मौत, जानें पूरा मामला

Shamli News: शामली शहर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव हसनपुर के पास देर शाम बस से उतर रहे एक युवक को डीसीएम के द्वारा टक्कर मार दिए जाने से युवक की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्ठल पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, असम प्रदेश के अरूणटी जनपद सोनितपुर निवासी 30 वर्षीय अरूण कुमार नौकरी की तलाश में शामली आया था। बताया गया कि, बीते मंगलवार की शाम को वह बस में सवार होकर किसी कार्य से शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौकी के निकट हसनपुर मार्ग पर उतर गया। जहां पीछे से आ रहे एक डीसीएम चालक ने अरूण को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई।

‘ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त…’,पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 

युवक की मौत की सूचना पाकर लांक चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

IIT कानपुर के जंगलों में तेंदुए की आहट से फैला दहशत, पकड़ने के लिए किए गए ये उपाय

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts