spot_img
Wednesday, January 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Citroen Hatchback Cars: सिट्रॉएन ने हैचबैक कारों की कीमतों में तीसरी बार किया इज़ाफा, जानिए कितनी महंगी हुई कार?

Citroen Hatchback Cars: सिट्रॉएन कार को खरीदने वाले भारतीय ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी हैचबैक कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऐसे में जो ग्राहक हैचबैक कारों को खरीदने की योजना बना रहे हैं उन्हें इसको लेकर थोड़ी निराशा जरूरी होगी।

जुलाई से महंगी हो जाएगी हैचबैक कारें

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंदी की आशंका के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है और इसकी घोषणा की है कि इंडियन मार्केट में पेश की जाने वाली हैचबैक कार सी3 की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले अगले महीने यानी जुलाई से कंपनी हैचबैक कारों की कीमतों में इज़ाफा करेगी।

 

यह भी पढ़ें :-भारतीय बाजार में हीरो की इस बाइक की कल होगी एंट्री, नए अपडेट के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कीमत

 

जानिए कंपनी ने कितनी है बढ़ोतरी?

सिट्रॉएन कंपनी ने इससे पहले भी ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था क्योंकि कंपनी ने पहले भी 2 बार हैचबैक की कारों में बढ़ोतरी की है और अब तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के मुताबिक, हैकबैक कार की कीमत में 17,500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

Citroen C3 का इंजन 

सिट्रॉएन सी3 सीएनजी कार में एक टेस्टिंग किट लगाई थी। कार के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 83 PS पेट्रोल इंजन दिया और दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड 110 PS पेट्रोल इंजन दिया गया है। सिट्रॉएन सी3 सीएनजी के 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 80.8 बीएचपी की पावर और 115एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें, पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी मोड़ में इसका इंजन कम पावर और टॉर्क जेनरेट करता है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts