Cashback on UPI Transaction : आज के समय में हर व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करता है। छोटी से लेकर बड़ी चीज खरीदने या बेचने के लिए लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। हर कोई चाहता है कि उन्हें यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) पर कैशबैक मिले। तो अब आपकी ये इच्छा पूरी हो गई है। देश के एक प्राइवेट बैंक ने एक ऐसे सेविंग अकाउंट की शुरुआत की है जिसके तहत आपको हर साल 7,500 रुपए कैशबैक मिलेगा।
बता दें कि कुछ समय पहले डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने एक हैप्पी सेविंग्स अकाउंट (Happy Savings Account) की शुरुआत की है। इस सेविंग्स अकाउंट पर 7,500 रुपए तक सालाना कैशबैक दिया जा रहा है।
न्यूनतम ₹500 का UPI ट्रांजैक्शन अनिवार्य
डीसीबी बैंक के हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में कैशबैक (Cashback) लेने के लिए आपको न्यूनतम 500 रुपए का यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction by DCB Bank account) करना होगा। तिमाही में किए गए लेनदेन के आधार पर कैशबैक दिया जाएगा। एक तिमाही खत्म होने के बाद कैशबैक अमाउंट आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
हर महीने 625 रुपए कैशबैक
इस अकाउंट के जरिए खाताधारक को सालाना 7,500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। मासिक तौर पर आप इस अकाउंट के जरिए हर महीने 625 रुपए का कैशबैक ले सकते हैं।
कैशबैक के लिए न्यूनतम 25,000 बैलेंस अनिवार्य
डीसीबी हैप्पी सेविंग्स अकाउंट (DCB Happy Savings Account) खोलने के बाद आपका एवरेज तिमाही बैलेंस (AQB) 10 हजार रुपए होना चाहिए। वहीं कैशबैक रिवॉर्ड्स लेने के लिए इस अकाउंट में कम से कम 25 हजार रुपए का बैलेंस रखना जरूरी है।
कौन खुलवा सकता है अकाउंट?
डीसीबी बैंक के सभी ग्राहक हैप्पी सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं। वहीं बैंक के पुराने ग्राहक इसके लिए अपने सेविंग्स अकाउंट को हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में कन्वर्ट करवा सकते हैं।
डीसीबी के इस स्पेशल अकाउंट के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस (RTGS), एनईएफटी (NEFT) और आईएमपीएस (IMPS) की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा आप डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम से फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।