spot_img
Friday, January 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Paytm के शेयरों में गिरावट जारी, निवेशकों को अब तक 20,500 करोड़ का नुकसान

Paytm Share: भारतीय रिजर्व बैंक की पेटीएम पर कार्रवाई के बाद से तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज सोमवार को तीसरे कारोबारी दिन पेटीएम कंपनी के शेयर में 10 प्रतिशत का नुकसान और हो गया है। जिस कारण से कंपनी का शेयर अब तक के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया है। हालाँकि, इसमें खास बात ये है कि इन 3 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 42% से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। इस दौरान निवेशकों को 20,500 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है। अब दूसरी ओर पेटीएम पर मनी लॉड्रिंग का आरोप हैं। ईडी की तरफ से जांच करने की भी बात सामने आ रही है। अब आपको बताते हैं कि शेयर बाजार में पेटीएम के आंकड़ें कैसे देखने को मिल रहे हैं।

पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट जारी

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक लगातार कारोबारी तीसरे दिन पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा। जिस कारण से कंपनी का शेयर 438.35 रुपए के साथ अभी तक के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को इसके शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट के साथ कंपनी का शेयर 487.05 रुपए पर बंद हुआ था। बता दें इन तीन कारोबारी दिनों में 42.40 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।

अब तक 20,500 करोड़ रुपए का नुकसान

कंपनी के निवेशकों को तीन कारोबारी दिनों में 20,500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। जहाँ शुक्रवार को कंपनी की कुल वैल्यूएशन 30,931.59 करोड़ रुपए थी, जो घटकर 27,838.75 करोड़ रुपए तक पहुँच गई है। ऐसे में कंपनी की वैल्यूएशन में टोटल 3092.84 करोड़ रुपए की गिरावट हो चुकी है। वहीं गुरुवार व शुक्रवार को वैल्यूएशन में 17378.41 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ऐसे में अब तक कंपनी की वैल्यूएशन में कुल 20,471.25 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

RBI कर चुका कार्रवाई

हाल ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने आदेश में कहा था कि पेटीएम को चलाने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड एंव पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के नोडल अंकाउट्स को आगामी 29 फरवरी से पहले जल्द से समाप्त किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: HEALTH INSURANCE खरीदते समय रखे सावधानी, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts