spot_img
Friday, September 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता था बाप, बेटा बन गया धर्मांतरण गैंग का सरगना — महेंद्र उर्फ Abdul Rehman की चौंकाने वाली दास्तान

Abdul Rehman Agra Dharmantaran Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में दो बहनों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में गिरफ्तार हुआ अब्दुल रहमान असल में फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ गांव का रहने वाला महेंद्र सिंह जादौन है। क्षत्रिय परिवार में जन्मा महेंद्र 25 साल पहले गांव छोड़कर अमीर बनने के सपनों के साथ मुंबई चला गया था। उसके पिता प्रेमपाल टुंडला रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते थे और शराब के आदी थे। गरीबी और लालच में पले महेंद्र ने आगे चलकर न सिर्फ अपना धर्म बदला बल्कि एक संगठित धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड भी बन गया।

गांववालों के मुताबिक महेंद्र के दो भाई थे—क्षम्मी और भूरा। भूरा की 21 साल पहले एक खेत विवाद में हत्या हो गई थी। इसी घटना के बाद महेंद्र ने जमीन-जायदाद बेचकर मुंबई की ओर रुख किया और अपनी पहचान पूरी तरह से बदल डाली। धर्मांतरण के बाद उसने अब्दुल रहमान नाम रख लिया और धर्म प्रचार तथा ब्रेनवॉश की गतिविधियों में जुट गया। हाल ही में जब पुलिस एक काले कपड़े से ढंके व्यक्ति को गांव में लाई तो ग्रामीण चौंक गए—वह उनका ही गांव छोड़ चुका महेंद्र था।

पुलिस और जांच एजेंसियों की पूछताछ में यह सामने आया है कि अब्दुल रहमान सोशल मीडिया के जरिए युवतियों को निशाना बनाता था। ‘कनेक्टिंग रिवर्ट’ नामक एक ग्रुप बनाया गया था, जिसमें हिंदू लड़कियों की प्रोफाइल पर महीनों नजर रखी जाती थी। इस्लाम से जुड़ी बातें भेजकर उनके दिमाग को प्रभावित किया जाता, फिर धीरे-धीरे उन्हें विश्वास में लेकर दिल्ली या कोलकाता बुलाया जाता, जहां उनका ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराया जाता।

Abdul Rehman निकाह भी करवाता था, जिसके लिए राजस्थान से काजी बुलाया जाता। पुलिस अब काजी को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान रवाना हो चुकी है। गैंग की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही एनआईए टीम को शक है कि इसमें विदेशी फंडिंग और आतंकी संगठनों से संबंध हो सकते हैं।

गांव के लोगों ने महेंद्र/Abdul Rehman को समाज के लिए कलंक बताया और कहा कि क्षत्रिय होकर उसने ऐसी घिनौनी हरकत की है, जिससे पूरे समुदाय का सिर शर्म से झुक गया है। वे उसके लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts