spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bakrid पर अनोखी ‘कुर्बानी’: शख्स ने खुद को अल्लाह के नाम पर किया समर्पित

    Bakrid incident: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बकरीद के दिन एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया। 60 वर्षीय इस्म मोहम्मद नामक व्यक्ति ने बकरीद की सुबह यह घोषणा करते हुए आत्महत्या कर ली कि वे अल्लाह के लिए खुद की कुर्बानी दे रहे हैं। उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें लिखा था कि पशुओं की जगह वे खुद को कुर्बानी के लिए पेश कर रहे हैं। यह घटना 7 जून 2025 को देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में हुई।

    इस्म मोहम्मद ने सुबह Bakrid की नमाज अदा की और घर लौटने के बाद पास की एक झोपड़ी में चले गए। वहां उन्होंने कुर्बानी के लिए इस्तेमाल होने वाले चाकू से अपनी गर्दन काट ली। उनके कराहने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

    मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा था कि बकरियों को लोग बच्चों की तरह पालते हैं और फिर कुर्बान कर देते हैं, जो कि अमानवीय है। उन्होंने लिखा, “मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं।” उन्होंने अपने फैसले को स्वैच्छिक बताया और स्पष्ट किया कि किसी ने उनकी हत्या नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कब्र वहीं बनाई जाए जहां कुर्बानी का खूंटा होता है।

    पुलिस ने मौके से चाकू और सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने पुष्टि की कि यह आत्महत्या का मामला है और किसी साजिश या जबरदस्ती के संकेत नहीं मिले हैं।

    बताया जा रहा है कि इस्म मोहम्मद ने Bakrid से एक दिन पहले किछौछा शरीफ जाकर मखदूम अशरफ शाह के मजार पर हाजिरी दी थी और रात को सामान्य रूप से घर लौटे थे।

    इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे “अल्लाह के लिए अंतिम कुर्बानी” बता रहे हैं तो कुछ इसे मानसिक बीमारी का संकेत मान रहे हैं। धार्मिक विद्वानों का मानना है कि इस्लाम में इस प्रकार की आत्म-कुर्बानी की कोई मान्यता नहीं है।

    यह मामला न केवल एक दर्दनाक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि इससे धर्म, कुर्बानी की परंपरा और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts