spot_img
Sunday, November 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पहले Goa की सैर कराई, फिर शाहरूख सहित कई को लाखों की चपत लगाई

Report By: राहुल शर्मा-

FIR समेत कई संस्थाओं को फंडिग का भी शक, पुलिस ने FIR दर्ज की

Ghaziabad(यूपी): नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। इस कहावत को जहन में रखना वरना गाजियाबाद के मुकर्रम, शाहरूख और तालिब की तरह अपने लाखों गंवाकर पुलिस के चक्कर काटते रह जाओगे। जी हां ! मामला दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद का है। Fraud का ये एक अलग केस है। इस जालसाजी को करने वाले ने पहले पीड़ितों को Flight से गोवा की सैर कराई। बड़े-बड़े Hotels में ठहराया। नामचीन जगहों पर घुमाया और उसके बाद झांसे में लेकर लगा दिया करीब 35 लाख रुपये का चूना।

ये बने ठगी के शिकार

इस वारदात के शिकार बने लोगों में गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील के कस्बा भोजपुर के रहने वाले मुकर्रम, शाहरूख और तालिब हैं। इनमें मुकर्रम की ओर से जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक मुकर्रम को दो लाख, शाहरूख को 12 लाख और तालिब को 20 लाख रुपये का चूना लगाया गया है।

ये भी पढ़े: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या: शिवसेना (UBT) ने मांगा फडणवीस से इस्तीफा

ये हैं ठगी करने वाले

इस ठगी के गोरखधंधे को चलाने वालों में रिहान, महेश कुमार चंद्रा, संदीप, रिजवान और सैय्यद नवाज हैं। इनके खिलाफ ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यहां चल रही थी ठगी की दुकान

एफआईआर (FIR) कराने वाले मुकर्रम के मुताबिक उनकी मुलाकात रिहान से हुई थी। रिहान ने बताया कि वह अपने पार्टनर के साथ ट्रेडवर्स लाइव (Tradeverse Live) नाम से एक कंपनी चलाता है, जिसका ऑफिस कौशांबी के अंसल प्लाजा में है। उनकी कंपनी फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) और प्रॉपर्टी में निवेश का काम करती है। यह सभी काम Digital तरीके से किया जाता है।

सैकड़ों बने हैं ठगी का शिकार

पीड़ितों के मुताबिक उन्हें ऑफिस में बुलाकर बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) और प्रॉपर्टी (Property)में निवेश के जरिये 10 से 15 प्रतिशत तक कमाया जा सकता है। ज्यादा इनवेस्ट करने पर कमाई 30 फीसदी तक पहुंच सकती है। उनके मुताबिक बहाने से सैकड़ों लोगों से ठगी की गई है। लेकिन किसी को रिटर्न तो दूर उनके रुपये भी वापस नहीं मिले। जबकि रुपये वापस मांगने पर रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है।

PFI सहित कई संस्थाओं को फंडिंग का शक

ADCP Crime Sachchidanand

पीड़ित ने पीएफआई समेत कई अन्य संस्थाओं को फंडिंग करने का आरोप भी लगाया है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद का इस संबंध में कहना है कि केस दर्ज कर सभी Facts को चेक किया जा रहा है। कंपनी की डिटेल भी निकाली जा रही है।

गोवा ट्रिप से शीशे में उतारा

पीड़ितों की मानें तो उनसे मिलने के बाद उन्हें अपने झूठ पर भरोसा दिलाने के लिए एक गोवा का Trip Plan किया गया। एक साथ तीन सौ लोगों को फ्लाइट से गोवा ले जाया गया। होटल में रहना, खाने का खर्च भी कंपनी ने उठाया। लोगों को तरह-तरह की वीडियो के जरिये एक सेमिनार कर निवेश के फायदे बताए गए। इसी दौरान दिखाए गए सपनों पर यकीन करके लोगों ने रुपये लगा दिए। पुलिस भी तीन सौ से ज्यादा लोगों से ठगी की आशंका जता रही है।

ये भी पढ़े: बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले संदिग्ध शूटरों की तस्वीर सामने आई, 2 आरोपी गिरफ्तार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts