spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    महज 20000 रुपये में मिल रही Hero की यह बाइक, बड़ा फ्यूल टैंक और 55 की माइलेज

    Hero bikes: हीरो की डैशिंग लुक्स बाइक्स के सब दीवाने हैं, बाइक में अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। हम बात कर रहे हैं Hero Glamour की। Hero की इस बाइक में 121.3 kg का वजन है, यह 10 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ ऑफर की जा रही है। बाइक के फ्यूल टैंक पर ट्रेंडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइमें हाई स्पीड और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सेफ्टी मिलती है।

    बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील

    Hero Glamour में 125cc का जबरदस्त इंजन मिलता है, यह बाइक 10.72 bhp की अधिकतम पावर पर 6000 rpm जनरेट करती है। बाइक की सीट हाइट 790 mm की है, यह बाइक 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर टायर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक यूएसबी चार्जर और स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ आती है। बाइक में एलईडी हेडलाइट और ड्रम ब्रेक का भी ऑप्शन है।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    बाइक में 55 kmpl की माइलेज आसानी से निकल जाती है। आरामदायक सफर के लिए इसमें हैवी सस्पेंशन पावर मिलते हैं। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया बाइक में 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और तीन कलर ऑप्शन आते हैं। हीरो की इस बाइक में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और बड़ी हेडलाइट दी गई है। आप इसे सेकेंड हैंड बाइक वाले डॉट कॉम पर 20000 रुपये में खरीद सकते हैं। यह बाइक 2019 मॉडल है, जो 45000 किलोमीटर तक चली हुई है।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts