spot_img
Sunday, October 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस कार की देश के चारों कोनो में डिमांड, कार खरीदने से पहले आप भी जान नें इसका नाम

Maruti cars: मारुति सुजुकी इंडिया में सबसे ज्यादा गाड़ियों की सेल करने वाली कार कंपनी है। हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने फरवरी 2024 में देश भर में कुल करीब 160272 लाख गाड़ियों की बिक्री की। जबकि फरवरी 2023 में कंपनी ने केवल 147467 लाख कारों की सेल की थी। कंपनी की सीएनजी कारों की हाई डिमांड है। कंपनी अपनी एंटी लेवल कारों में सस्ते दामों पर अल्टो, वेगनआर समेत कई ऑप्शन अवेलेबल करवाती है।

बिकने वाली टॉप 3 कार मारुति सुजुकी की

जानकारी के अनुसार बीते फरवरी में कंपनी की मारुति वैगनआर के सबसे ज्यादा 19412 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि इस कार के फरवरी 2023 में केवल 16,889 यूनिट बिके थे। दूसरे नंबर पर कंपनी की बलेनो के फरवरी में कुल 17517 यूनिट बिके हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर मारुति डिजायर रही, जिसके कुल 15837 यूनिट बिके।

ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट

ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!,  बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड

क्रूज कंट्रोल और डिजिटल डिस्प्ले

Maruti Wagon R में 90 PS की पावर निकलती है। यह कार 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में 1 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन पावर मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार में सीएनजी इंजन 34.05 km/kg की हाई माइलेज देता है। इसमें छह एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। कार में टचस्क्रीन और अलॉय व्हील का ऑप्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट

ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!,  बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts