spot_img
Saturday, February 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

HBTU में रैगिंग का गंभीर मामला,आठ सीनियर छात्रों पर एफआईआर दर्ज

Kanpur News: देश की Reputed Technical University HBTU में रैगिंग का संधिन मामला सामने आया है। यहां पर जूनियर बीटेक स्टूडेंट ने अपने सीनियर्स पर बर्थडे पार्टी में बुलाकर रैगिंग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित जूनियर स्टूडेंट की शिकायत पर आठ आरोपी  सीनियर बीटेक स्टूडेंट पर मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश शुरु है.

अब्दुल कलाम हॉस्टल की छत पर चल रही थी पार्टी

जय साक्षी अपार्टमेंट नवाबगंज निवासी गौरव चौहान ने पुलिस को बताया कि 16 अक्टूबर को करीब साढ़े बारह बजे दोस्त यशविंदर सिंह (बीटेक थर्ड ईयर, आईटी) के मोबाइल पर सीनियर गोविन्द सिंह (बीटेक फाइनल ईयर, आईटी) का फोन आया कि तुम और गौरव चौहान (बीटेक थर्ड ईयर इलेक्ट्रानिक्स)  धीर शशीकान्त शर्मा (बीटेक थर्ड ईयर सिविल) को लेकर अब्दुल कलाम हॉस्टल में  बर्थडे पार्टी के लिए आ जाओ।

जब यशविन्दर, गौरव और गोविंद कही हुई जगह पर पहुंचे तो वहां सीनियर गोविन्द, निश्चल निगम, हर्ष मधेशिया तथा अभय सोनकर आदि मौजूद थे। पार्टी हॉस्टल की छत पर चल रही थी। पार्टी में सीनियर अमन सिंह, अमन कुशवाहा, नितिन सिंह, सूरज गौड़, अंकित गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, अक्क्षांश अत्रेय और अनूप राजपाल मौजूद थे।

सीनियर्स ने जूनियर्स को कपड़े उतारने का दिया आदेश

आरोप है कि सीनियर्स ने सारे जूनियर्स को कपड़े उतारने का आदेश दिया। इनकार करने पर सीनियर्स ने गालीगलौच करते हुए कहा कि हम लोग यहां मजा लेने आए हैं, चुपचाप कपड़े उतार दो। कपड़े नहीं उतारने पर आठों सीनियर्स ने तीनों जूनियर्स को लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। जूनियर गौरव चौहान ने सीनियर अभिषेक उपाध्याय को पकड़ा तो सारे सीनियर्स नाराज हो गए। अपने कमरों से डंडा, बेल्ट, लोहे की रॉड लेकर आए और मारना शुरू कर दिया।

आरोपी यूनिवर्सिटी और अपने प्राईवेट हॉस्टल से फरार

एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि एचबीटीयू के आठ छात्रों के खिलाफ रैगिंग और मारपीट की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोपियों की तलाश में गुरुवार देर रात पुलिस की टीम हॉस्टल पहुंची थी, लेकिन जांच में पता चला कि आरोपी यूनिवर्सिटी और अपने निजी हॉस्टल से फरार हैं। आरोपियों ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखे हैं। पूरे मामले में अन्य छात्रों के भी बयान दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों का भी मामले में बयान दर्ज किया जाएगा। पूरे मामले की जांच बेहद गंभीरता से की जा रही है।

आरोपी छात्रों को जारी किया नोटिस

एचबीटीयू के अब्दुल कलाम हॉस्टल में हुई घटना के मामले में कुलपति प्रो. समशेर व रजिस्ट्रार अंजू वर्मा ने जांच का आदेश देते हुए प्रॉक्टोरियल बोर्ड को मंगलवार तक अपनी रिपोर्ट सब्मिट करने का निर्देश दिया है। इसी रिपोर्ट के आधार पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विवि की प्रॉक्टोरियल बोर्ड कमेटी ने सभी आरोपी छात्रों को नोटिस जारी कर दिया है। तीन दिन के अंदर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts