spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Nail Art Designs: नेल आर्ट के ब्लैक एंड व्हाइट कलर से हो गई है बोर, तो ट्राई करें ब्लू कलर का ट्रेंडी डिजाइन

    Nail Art Designs: फैशन के मामले में हमेशा ही महिलाएं आगे रहती हैं वह पार्लर में फिजूल खर्ची करती हैं। अगर आप चाहे तो खूबसूरती के साथ-साथ घर पर ही अलग-अलग तरह के नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं। आपने ब्लैक और व्हाइट नेल आर्ट के डिजाइन तो बहुत ट्राई किए होंगे लेकिन आज हम आपको ब्लू नाइल आर्ट के बेस्ट डिजाइंस दिखाएंगे। इस तरह की नेल आर्ट लड़कियों पर ज्यादा अच्छे लगते हैं क्योंकि वह पार्टी और कॉलेज के लिए इसे ट्राई करती हैं यदि आप शादीशुदा महिला है तो ज्यादातर Nail Art Designs रेड कलर का नेल आर्ट ही ट्राई करें। नीचे दिए गए ब्लू नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस आपके नाखूनों की खूबसूरती को पढ़ा देंगे इतना ही नहीं यह आपके किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे। ब्लू कलर के नेल आर्ट डिजाइंस काफी यूनिक होते हैं क्योंकि अपने ज्यादातर लड़कियों को ब्लैक एंड व्हाइट कलर का इस्तेमाल करते ही देखा होगा।

    Nail Art Designs

    ग्लिटर नेल आर्ट- Glitter Nail Art

    सिंपल नेल आर्ट तो हर कोई करवाता है, इस बार आप ग्लिटर नेल आर्ट बनवाएं। इसके लिए आपको तीन उंगलियों को हल्का नीला रंग देना है और दो पर ग्लिटर का इस्तेमाल करना है। इससे आपके हाथ और भी खूबसूरत दिखेंगे. इसके अलावा आप चाहें तो अपने हाथों पर नीले रंग के विपरीत चमकदार नाखूनों को भी रंग सकती हैं। इसे करवाने के लिए आपको 1500 से 2000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

    Nail Art Designs

    ग्राफिक स्टाइल नेल आर्ट- Graphic Nail Art

    अगर आपको ग्राफिक स्टाइल नेल पेंट लगाना पसंद है तो इसके लिए आप इस लाइनिंग डिजाइन का नेल आर्ट बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको नेल एक्सटेंशन करवाना होगा, इसके बाद उस पर हल्का रंग लगाना होगा। फिर इसमें गहरे रंग से एक लाइन आउटलाइन बनानी है। इस तरह आपका नेल आर्ट बन जाएगा.

    French nail art

    डबल शेड में नेल आर्ट- Double Nail Art

    अगर आपको डबल शेड में नेल आर्ट करना पसंद है तो आप इसके लिए फ्रेंच नेल आर्ट कर सकती हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको बेस हल्का रखना होगा, फिर इसके साथ ब्लू ग्लिटर का इस्तेमाल करें। आपको नाखूनों पर हल्का बैंगनी रंग भी लगाना है। फिर उस पर ग्लॉसी नेल पेंट लगाना है। इस तरह से बनेगा नेल आर्ट.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts