spot_img
Sunday, September 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kitchen Geyser: अब टैप से निकलेगा गर्म पानी, बर्तन धोने में नहीं होगी दिकक्त, जानें कैसा है ये गीजर

Kitchen Geyser: देश में सर्दीयों का मौसम चल रहा है. ऐसे में ज्यादातर लोग गर्म पानी का ही इस्तेमाल करते हैं अपने दिन प्रतिदिन के कार्यों के लिए. ऐसे में किचन में काम कर रही महिलाओं को भी ठंड़े पानी से बर्तन धोने में दिक्कत होती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही किचन गीजर (Kitchen Geyser) के बारे में जिसे एक बार लगवाने के बाद किचन के टैप से सीधे गर्म पानी निकलेगा और ठंड़े पानी से बर्तन धोने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी. वहीं इस गीजर की कीमत भी एक हजार रुपए से कम है.

Kitchen Geyser

आपको बता दें कि दरअसल यह एक इंस्टेंट गीजर (Instant Geyser) है जो एक छोटा और पोर्टेबल डिवाइस (Portable Geyser) माना जाता है. यह पानी को तुरंत गर्म करने में सक्षम है. वहीं यह बिजली से चलता है और इसे नल के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.

इंस्टेंट गीजर बर्तन धोने के लिए गर्म पानी का तुरंत इंतजाम करता है. इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है. गीजर को पानी के कनेक्शन के साथ जोड़ें और फिर आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं इसे आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) या अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीद सकते हैं.

क्या हैं किचन गीजर के फायदे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टेंट गीजर बर्तन धोने के लिए आपको तुरंत गर्म पानी मुहैया कराता है. इससे ठंडे पानी की मुसीबत से लोगों को छुटकारा मिलता है.

इसके साथ ही ठंडे पानी से बर्तन धोने से हाथों में ठंड लग सकती है जिससे कई बार लोगों को स्किन प्रॉब्लम भी होने लगती है. इसीलिए इंस्टैंट गीजर आपको ठंड़े पानी से होने वाली स्किन प्रॉब्लम से भी बचाता है.

साथ ही ये गर्म पानी तेल और चिकनाई को बर्तनों से आसानी से हटाने में मदद करता है. इससे बर्तन बिलकुल साफ-सुथरे हो जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी इस इंस्टैंट गीजर को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर आप इस गीजर को आप महज 999 रुपए कि कीमत देकर खरीद सकते हैं. अभी इन डिवाइसों पर करीब 62 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts