spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Portable Neck AC: तपती धूप में लगने लगेगी ठंड, ये सस्ता और छोटा ‘AC’ जो आपको रखेगा Cool-Cool

Portable Neck Fan: गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है। तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है और गर्मी तपती आ रही है। ऐसा होना संभव नहीं है कि आप गर्मियों में बाहर नहीं निकलेंगे। किसी न किसी काम के लिए बाहर जाना जरूरी होता है। बाहर जाने से लोग पसीने से भीगते हैं और घर वापस आते ही एसी के सहारे बैठ जाते हैं, जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे उपकरण के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी गर्दन में लटकता है और एसी की तरह ठंडक प्रदान करता है।

पोर्टेबल नेक फैन

इस फैन का डिजाइन पोर्टेबल एयर कंडीशनर (Portable Neck Fan) से काफी मिलता-जुलता है। इसे प्लास्टिक मटेरियल में बनाया जाता है। इसमें मल्टीकलर होते हैं। इस फैन में 48 एयर आउटलेट्स होते हैं जो ठंडी हवा को बाहर निकालते हैं। ये हवा को 360 डिग्री पर रेगुलेट करता है। इसका वजन काफी कम होता है तो ये गले पर कोई असर भी नहीं डालता।

Portable Neck के फीचर्स

इस पोर्टेबल नेक फैन में एक पॉलीमर लिथियम बैटरी होती है, जो कि यूएसबी से चार्ज की जा सकती है। इसमें 3 स्पीड सेटिंग्स होती हैं, जो आपको अपनी जरूरत के हिसाब से फैन की स्पीड को कम-ज्यादा करने में मदद करती हैं। इसके ऑन करने पर बहुत ज्यादा शोर भी नहीं होता है।

Portable Neck Fan की भारत में कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इस Portable Neck Fan की कीमत 1,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 1,099 रुपये में मिल रहा है। इस हिसाब से आपको 45 परसेंट तक छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts