spot_img
Saturday, June 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पाकिस्तान पर जमकर बरसे सीएम योगी! बोले- 10 साल में सेना को मजबूत करने का काम किया

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी के कासगंज जिले में पहुंचे। जहां उन्होंने ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि, आपने देखा होगा कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाकर उसकी औकात पर ला खड़ा किया है। अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती, अगर भारत माता के पास वीर जवान नहीं होते तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की मौजूदगी में देश के लोग कैसे सुरक्षित रह पाते। अब भारत ने यह भी बता दिया है कि अगर भारत के एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो तुम्हें अपने अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ेगा। अब पाकिस्तान दुनिया से अपनी जान बख्शने की गुहार लगा रहा है।

सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना साधा

सीएम योगी ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना के आधुनिकीकरण पर लगातार काम हुआ है। इसीलिए भारतीय सेना हमेशा दुश्मन का सामना करने के लिए तैयार रहती है। भारतीय सेना में दुश्मन के घर में घुसकर उसे मारकर खत्म करने की क्षमता है। साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं था। शाम होते-होते सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा दिखने लगा। दंगाई सड़कों पर उत्पात मचाते थे। तब न बेटी सुरक्षित थी और न ही व्यापारी। हर तीसरे दिन दंगा होता था। त्योहारों से पहले लोग अपने घरों में इस बात को लेकर संशय में रहते थे कि अब क्या होगा। प्रदेश में विकास ठप हो गया था। एक तरफ दंगा तो दूसरी तरफ अंधेरा।

Ram Gopal Yadav की जातिसूचक टिप्पणी पर मचा बवाल, SC-ST आयोग तक पहुंचा मामला

रामगोपाल यादव पर भड़के सीएम

इन दोनों के बीच तालमेल समाजवादी पार्टी और साल 2017 से पहले की सरकारें थीं। ये गुंडों के साथ मिलकर प्रदेश में अराजकता फैलाते थे। आपको बता दें कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका निभाने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘सेना की वर्दी को ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखा जाता। भारतीय सेना का हर जवान ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं होता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक बहादुर बेटी को जाति के दायरे में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकीर्ण सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है।

Jewar Airport के पास बनेगा आधुनिक रीक्रिएशनल हब, नोएडा को मिलेगा नया पहचान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts