spot_img
Friday, January 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मेरठ में गन्ना समिति प्रतिनिधि चुनाव, किसानों ने मेरठ-दिल्ली हाईवे पर किया कब्ज।

मेरठ-मेरठ में गन्ना समिति डेलिगेट्स का चुनाव विवादों में आ गया है और उसकी वजह ये है कि चुनाव अधिकारी ने 102 पर्चो को कैंसिल कर दिया है, जिससे गुस्साए किसानों और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकत्र्ताओं ने पहले तो मोहिद्दिनपुर में धरना दिया और फिर उसके बाद भारी तादात में किसान शुक्रवार रात को ही परतापुर थाने पहुंच गए और थाना परिसर के भीतर ट्रैक्टर ट्राॅली खड़े करके वहीं डेरा डाल दिया। भाकियू के बैनर तले किसानों का धरना लगातार जारी है और अब किसानों की सख्या बढ़ने की वजह से मेरठ-दिल्ली हाईवे जाम हो गया, जिससे लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि किसानों ने थाने में कड़ाही चढ़ा दी है वहीं पर उनका खाना पीना हो रहा है। किसानों की मांग है कि जो पर्चे निरस्त हुए है उनको बहाल किया जाए, जबकि किसानों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की कई दौर की बातचीत हुई लेकिन वो बिना किसी नतीजे के ही खत्म हो गई, खुद एसएसपी डा. विपिन ताड़ा भी उनको मनाने पहुंचे लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी आई तो मुस्लिम बोलेंगे हरे कृष्णा हरे राम-योगी

255 में से चुनाव अधिकारी ने 102 पर्चे किए निरस्त

मेरठ में पिछले दिनों से गन्ना समिति डेलिगेशन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और 80 गांवों में 160 पदों यानि की हर गांव में 2 पदों पर चुनाव होना है, इसी को लेकर शुक्रवार को नामाकंन पत्रों की जांच चल रही थी, जिसमें जांच के बाद चुनाव अधिकारी ने 255 नामाकंन पत्रों में से 102 पर्चो को निरस्त कर दिया, जिसके बाद किसान भड़क गए और उन्होंने आरोन लगाया कि सत्ताधारी दल के नेताओं के दबाव में पर्चो को निरस्त किया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts