spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कानपुर के PGI में खुलने जा रहा राज्य का पहला एडवांस स्पाइन सेंटर, रोबोट करेंगे सर्जरी

Kanpur News: सूबे का पहला एडवांस स्पाइन सेंटर कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशलिटी पोस्ट इंस्टीट्यूट (जीएसवीएम) पीजीआई में खोलने की तैयारी चल रही है। आगामी फरवरी में यह सेंटर पूरी तरह से काम करने लगेगा और मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा। इसके लिए पीजीआई के डॉक्टर्स की टीम ने भी सारी तैयारियां कर ली हैं। एडवांस स्पाइन सेंटर के खुलने से कानपुर समेत आसपास के अन्य कई शहरों के लाखों मरीजों को अब विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलने लगेंगी, जबकि अभी तक मरीज लाखों रुपये खर्च करके मुंबई व बेंगलुरु जैसे शहरों में अपना इलाज कराने के लिए जाते थे। इस सेंटर की खास बात यह है, कि यहां रोबोट ही सर्जरी करेंगे। जिनकी कीमत औसतन सात करोड़ रुपये है। पीजीआई के डॉक्टर्स ने यह रोबोट भी मंगवा लिए हैं, जो फरवरी-मार्च के बीच सेंटर पर मौजूद रहेंगे।

एडवांस स्पाइन सेंटर से क्या होंगे फायदे

  • सभी मरीजों का सरकारी खर्च पर पूरा इलाज हो सकेगा।
  • कानपुर के आसपास 100-200-300 किलोमीटर दूर तक के मरीजों को आसानी से इलाज मिलेगा।
  • माइक्रोस्कोप व एंडोस्कोप के बजाए नेविगेशन सिस्टम व रोबोट से सर्जरी की जा सकेगी।
  • स्पाइन से जुड़ी कई जांचें सरकारी खर्च पर कराई जा सकेंगी।
  • गंभीर मरीजों के लिए सेंटर में 50 बेड पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।

ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर धरना रहेगा जारी, किसान मोर्चा की बैठक में कल बनेगी रणनीति

सर्जरी के दौरान नेविगेशन सिस्टम से मिलेगी क्लियर पिक्चर

जीएसवीएम पीजीआई के नोडल व न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. मनीष सिंह ने बताया कि अभी तक जब हम स्पाइन के मरीजों की सर्जरी करते थे तो सी आर्म मशीन का उपयोग करते थे, जिसमें एक्सरे रिपोर्ट ओटी में तुरंत मिल जाती थी। मगर अब हम ओ आर्म मशीन व नेविगेशन सिस्टम का उपयोग करेंगे, जिससे हमें स्पाइन की पूरी क्लियर इमेजेज फौरन मिल जाएंगी। इससे सटीक और तय समय में ऑपरेशन करने में बहुत अधिक हद तक मदद मिलेगी। इस मशीन के लिए भी करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। डा. मनीष सिंह ने कहा कि उक्त सिस्टम का उपयोग करने से सर्जरी पूरी तरह से सेफ रहेगी। डा. मनीष सिंह ने बताया कि प्रदेश के इस पहले एडवांस स्पाइन सेंटर में जहां मरीजों को विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला इलाज मिलेगा। वहीं, जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज से एमसीएच की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यहां फैलोशिप करने का मौका होगा।

5 सालो बाद घरवापसी करेंगी हॉलीवुड एक्ट्रेस, आलिया और कैटरीना बनेंगी इस फिल्म का सहारा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts