spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda के इस स्कूटर के दीवाने हैं लोग, लंबी वेटिंग पीरियड फिर भी ये ही चाहिए

Honda scooters: बाजार में पेट्रोल स्कूटरों में अगर किसी का दबदबा है तो वह है होंडा का। कंपनी के स्कूटरों को लोग आंख बंद करके खरीदते हैं। इन स्कूटरों में बजुर्ग और महिलाओं के लिए चौड़ी सीट दी गई है तो न्यू जनरेशन के लिए अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर की जा रही है। कंपनी का एक धांसू स्कूटर है Activa 6G. इस स्कूटर की बाजार में हाई डिमांड है, इसकी दो से चार हफ्ते की वेटिंग है। बावजूद इसके लोग इसकी दबाकर बुकिंग करवा रहे हैं। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

स्कूटर में 47 kmpl की माइलेज

Honda Activa 6G शुरुआती कीमत 76234 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 109.51 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। स्कूटर में पांच वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर टायर पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर में 47 kmpl की माइलेज मिलती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

स्कूटर में 85 Kmph की टॉप स्पीड

Honda Activa 6G का फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का है, यह स्कूटर 7.73 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में 106 kg का वजन है, जिससे इसे महिलाएं, बुजुर्ग बड़ी आसानी से चला सकते हैं। यह बिग साइज फैमिली स्कूटर है, जिसमें चौड़े टायर साइज मिलते हैं। यह स्कूटर सड़क पर 85 Kmph तक की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर का H-Smart टॉप मॉडल 96984 रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts