Ghaziabad News: देश की पहली AI Classes गाजियाबाद की आंगनवाड़ी में 1 सितंबर को उत्तर प्रदेश के गवर्नर के द्वारा लांच कर दी गई थी। इसके बाद से AI के माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों में बढ़ोतरी हुई है। आंगनबाड़ी मैं पहली बार AI Classes ली जा रही है। smart android tv के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
एनरोलमेंट में 50% से ज्यादा की वृद्धि
इसमें डेली हैबिट से लेकर वैल्यू फॉर एजुकेशन से संबंधित चीज अपलोड की गई है। इस वजह से बच्चों के अटेंडनेस ओर एनरोलमेंट में 50% से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली है। आंगनबाड़ी के माध्यम से बच्चों के अंदर खासा रुझान भी देखने को मिल रहा है। बच्चों के अंदर एक अलग उत्साह रहता है कि वह अपनी कक्षा में आकर ए आई के माध्यम से पढ़ाई करें।
यह भी पड़े: Ghaziabad News: खुद को रेलवे कर्मचारी बताकर बुजुर्ग से किया अभद्र व्यवहार, देखे वायरल वीडियो
आंगनबाड़ियों में AI
अब 1 तारीख से तकरीबन 50 आंगनबाड़ियों में ए आई के माध्यम से बच्चों के लिए व्यवस्था की जाएगी जिसमें जाहिर तौर पर बच्चों में जो उत्साह देखने को मिलेगा और बच्चों की अटेंडनेस ओर enrollment में भी वृद्धि होगी। अब जिस तरह से आंगनवाड़ी में कुपोषण को लेकर एक लड़ाई लड़नी पड़ती थी । वह भी कहीं ना कहीं इस वजह से पूरी तरह कारगर साबित होगी।
क्या क्या सिखाया
आंगनवाड़ी में AI के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और बच्चों को अच्छी आदतें सिखाई जा रही है । जैसे सुबह समय से उठना,नहा धोकर स्कूल जाना,माता-पिता के पैर छूना, सबसे शालीनता से बात करना,AI के माध्यम से तस्वीरों को पहचाना, उन पर स्टोरी बनाना, यह सब बातें इंक्लूड की गई है।
यह भी पड़े: Lucknow News: कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत पर लखनऊ में हंगामा,पुतला दहन में कार्यकर्ता झुलसा, विरोध और तेज
गाजियाबाद में पहली बार आंगनवाड़ी में सितंबर माह से लेकर ए आई क्लासेस चलाई गई है। 1 तारीख से तकरीबन 50 आंगनबाड़ियों में AI Classes चलाई जाएगी। वहां पर भी बच्चों की enrollment में तो वृद्धि देखने को मिलेगी। बच्चों के अंदर उत्साह और क्लास में आकर तमाम activity में भाग लेकर उनकी मनोवृद्धि भी होगी।