spot_img
Saturday, December 7, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में छठ पूजा के दौरान महिला की डूबने से मौत, परिवार में मचा शोक

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में छठ पूजा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के बगबईसा टोला में बुधवार शाम करीब 6 बजे एक महिला मालती छठ पूजा के खरना व्रत के दौरान रेणुका नदी में स्नान करने गई थी। अर्घ्य देने के लिए नदी में उतरी मालती का अचानक पैर फिसल गया। पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई थी।

मौका-ए-वारदात पर हुई मौत

मौके पर उपस्थित लोगों ने किसी तरह महिला को नदी से बाहर निकाला और तुरंत चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे थे।  वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मालती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया है।

यह भी पड़े: Amroha News: मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जानें पूरा मामला 

कौन थी मालती? 

सुत्रों के मुताबिक मृतक मालती की 3 बेटियां हैं और उसका पति, जितेंद्र मुंबई में रहकर काम करता है। घटना की सूचना पति को दे दी गई है। फिलहाल परिवार में शोक का माहौल है। CHC चोपन में तैनात डॉ. फैज अहमद ने बताया कि पुलिस को इस दुखद हादसे की सूचना दे दी गई है।

कानूनी प्रक्रिया जारी

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि महिला की डूबने से मौत हुई है और इस घटना को लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

यह भी पड़े: Noida news: अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में 7 महीने तक छूटा रहा 23 सेंटीमीटर का पाइप 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts