spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero, Yamaha नहीं, Bajaj की इस बाइक की हो रही इंडिया में सबसे ज्यादा बिक्री

Bajaj Bikes: युवाओं को तेज रफ्तार बाइक पसंद हैं। इंडिया में 150 से 200cc इंजन वाली बाइक्स ज्यादा बिकती हैं। इन बाइक्स की कीमत कम होती है और इनमें हाई माइलेज मिलती है। मार्केट में यामाहा, हीरो और बजाज समेत सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियां ऑफर करती है।

बजाज की 50739 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से 150 से 200cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल का दबदबा रहा है। इस सेगमेंट में बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे और होंडा यूनिकॉर्न जैसी मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। बीते महीने यानी अप्रैल, 2024 में हुई इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल बिक्री में बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बजाज पल्सर ने पिछले महीने 50,739 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2023 में बजाज पल्सर ने 36,318 यूनिट बाइक की बिक्री की थी।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

यामाहा रही फिसड्डी

बाइक बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 45,520 यूनिट मोटरसाइकिल के बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा यूनिकॉर्न रही। होंडा यूनिकॉर्न ने इस दौरान 25,889 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर यामाहा FZ रही। यामाहा FZ में इस दौरान 13,778 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा MT 15 रही। यामाहा MT 15 ने इस दौरान 13,359 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts